उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए शक्तिशाली लोकायक्त का गठन

उत्तराखण्ड  में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए शक्तिशाली  लोकायक्त का गठन किया जाना चाहिए।


उत्तराखण्ड में सचिवालय ,निदेशालय, जिलास्तरीय कार्यालय आदि घनघोर भ्रष्टाचार में डूबे  हुए  हैं।


मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड आंदोलनकारी राष्ट्रीय मोर्चा के अध्यक्ष डॉ शक्तिशैल कपरवाण  ने मांग की है कि शीघ्र उत्तराखंड में ठोस  लोकायुक्त का  गठन किया जाय।  उन्होंने कहा कि  जबतक शीर्ष स्तर से भ्रष्टाचार नहीं मिटाया जाता ,तब तक  निचले स्तर पर भ्रष्टाचार मुक्त बनाना बेमानी  साबित होगी।